scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशकोलकाता में सीएनएमसी चिकित्सक हमला मामले में दो गिरफ्तार : पुलिस

कोलकाता में सीएनएमसी चिकित्सक हमला मामले में दो गिरफ्तार : पुलिस

Text Size:

कोलकाता, 30 सितंबर (भाषा) पुलिस ने कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (सीएनएमसी) में चिकित्सकों और नर्सों पर हमला करने तथा उन्हें धमकाने के आरोप में यहां दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार तड़के हुई जब एक मरीज अपने परिवार के सदस्यों के साथ अस्पताल पहुंचा था। मरीज के हाथ पर चोट लगी थी।

परेशानी तब शुरू हुई जब अस्पताल की आपातकालीन इकाई में कार्यरत कुछ इंटर्न ने तत्काल सर्जरी की सलाह दी जिसके लिए मरीज और उसके परिवार के सदस्य राजी नहीं थे और किसी दूसरे तरीके से इलाज के लिए दबाव बना रहे थे।

अधिकारी ने कहा, ‘‘चिकित्सकों को अपशब्द कहे गए और फिर उन पर हमला किया गया, क्योंकि वे मरीज का किसी और तरीके से इलाज नहीं करना चाहते थे।’’

उन्होंने कहा कि बेनियापुकुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और इस संबंध में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

भाषा सुरभि नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments