scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशसंघ कार्यकर्ता से मारपीट करने के आरोपी तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

संघ कार्यकर्ता से मारपीट करने के आरोपी तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

Text Size:

देवरिया, 29 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक कार्यकर्ता से मारपीट करने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

सलेमपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपक शुक्ल ने रविवार को बताया कि लार थाना क्षेत्र के भीखम छपरा के रहने वाले संघ के कार्यकर्ता रामेश्वर तिवारी का कुछ दिन पहले अपने रिश्तेदारों से विवाद हो गया था।

उन्होंने बताया कि पिछले बृहस्पतिवार को तिवारी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह कह रहा था कि वह विवाद की शिकायत के लिये लार थाने में गया था जहां पुलिसकर्मियों उसके तथा उसकी बेटी के साथ कथित रूप से मारपीट की थी।

शुक्ल के मुताबिक, तिवारी का आरोप है कि उसने पुलिसकर्मियों को अपना परिचय दिया था, इसके बावजूद पुलिसकर्मियों ने उसकी बेटी के बाल पकड़ कर खींचे।

तिवारी के मुताबिक, उसने जब इसका विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने उसे प्रभारी निरीक्षक के कार्यालय में ले जाकर उससे मारपीट की।

शुक्ल ने बताया कि मामले में जांच की गई तो पुलिसकर्मियों पर लगे आरोप सही पाये गये और इस मामले में लार थाने में तैनात हेड कांस्टेबल उमेश चंद्र यादव, कांस्टेबल अंकित यादव और कांस्टेबल कुश कुमार गोंड को पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को लाइन हाजिर कर दिया।

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments