scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअसम: भाजपा की युवा शाखा ने खरगे की टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

असम: भाजपा की युवा शाखा ने खरगे की टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

Text Size:

गुवाहाटी, 28 सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की युवा शाखा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को असम में सेमीकंडक्टर संयंत्र स्थापित करने पर कर्नाटक के मंत्री प्रियंक खरगे की कथित आपत्ति के खिलाफ कांग्रेस मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया।

भारतीय जनता युवा मोर्चा की गुवाहाटी इकाई के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय की ओर मार्च किया और उसका घेराव करने का प्रयास किया।

सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के मुख्यालय राजीव भवन परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया।

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस और खरगे के खिलाफ नारे लगाए तथा अपना विरोध जताने के लिए तख्तियां भी दिखाईं।

खरगे ने कहा था कि गुजरात और असम में बनने वाली सेमीकंडक्टर इकाइयों के निर्माण में राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल किया जा रहा है।

भाषा योगेश सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments