scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशसैन्यकर्मियों पर घातक माओवादी हमले के सिलसिले में एनआईए ने छत्तीसगढ़ में छापेमारी की

सैन्यकर्मियों पर घातक माओवादी हमले के सिलसिले में एनआईए ने छत्तीसगढ़ में छापेमारी की

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 सितंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के कांकेर क्षेत्र में माओवादियों द्वारा भारतीय सेना के एक जवान की नृशंस हत्या के सिलसिले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने शनिवार को छापेमारी की। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया कि एनआईए की टीमों ने उसेली, गुमझिर, बड़े देवड़ा, उमर कुमटा और आमाबेड़ा गांवों में कार्रवाई के दौरान 11 संदिग्धों से संबंधित कई ठिकानों पर छापेमारी की।

जांच एजेंसी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि छापेमारी के दौरान ‘एयर गन’, मोबाइल फोन, प्रिंटर, लैपटॉप, हार्ड डिस्क, डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर), मोटरसाइकिल, आपत्तिजनक नक्सली दस्तावेज और 66,500 रुपये नकद बरामद की गई।

बयान में कहा गया है, ‘एनआईए ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के कांकेर क्षेत्र में उत्तर बस्तर जिले के आमाबेड़ा इलाके में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नक्सलियों द्वारा एक भारतीय सैन्यकर्मी की नृशंस हत्या के सिलसिले में छापेमारी की।’

दरअसल पूरी घटना सेना के जवान मोतीराम अचला पर हुए जानलेवा हमले से जुड़ा है। मोतीराम अचला भारतीय सेना में अपनी पोस्टिंग से छुट्टी पर आए हुए थे। फरवरी 2023 में मुर्गा बाजार गांव उसेली के आमाबेड़ा के पास भाकपा (माओवादियों) के अज्ञात नक्सलियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।

भाषा योगेश सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments