scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशआरजी कर मामला: बंगाल में कनिष्ठ चिकित्सक फिर से काम बंद करेंगे

आरजी कर मामला: बंगाल में कनिष्ठ चिकित्सक फिर से काम बंद करेंगे

Text Size:

कोलकाता, 28 सितंबर (भाष) पश्चिम बंगाल में कनिष्ठ चिकित्सकों ने शनिवार को आरजी कर मामले की उच्चतम न्यायालय में सोमवार को सुनवाई के बाद राज्य के मेडिकल कॉलेजों में पूर्ण रूप से ‘काम बंद’ करने का निर्णय लिया है।

कनिष्ठ चिकित्सकों ने यह निर्णय शुक्रवार रात कोलकाता के निकटवर्ती ‘कॉलेज ऑफ मेडिसिन और सागर दत्ता अस्पताल’ में एक मरीज की मौत के बाद तीन चिकित्सकों और तीन नर्स पर हमले किए जाने के बाद लिया है।

चिकित्सकों ने कहा कि सागर दत्ता अस्पताल पर हुए हमले से पता चलता है कि राज्य सरकार उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के अपने वादे को पूरा करने में पूरी तरह विफल रही है।

एक कनिष्ठ चिकित्सक ने कहा, ‘हम राज्य सरकार को कुछ समय दे रहे हैं और सोमवार को उच्चतम न्यायालय में हमारी सुरक्षा के संबंध में उनकी दलीलें सुनना चाहते हैं। उसके बाद शाम पांच बजे से हम पूरे बंगाल में सभी अस्पतालों में काम बंद कर देंगे।’

भाषा योगेश सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments