scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमदेशमध्यप्रदेश कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारी की पिटाई

मध्यप्रदेश कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारी की पिटाई

Text Size:

शिवपुरी, 28 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड के एक अधिकारी की शिवपुरी जिले में कुछ लोगों ने कथित तौर पर पिटाई कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर हुई यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

पुलिस चौकी प्रभारी शिखा तिवारी ने बताया कि मंडी बोर्ड के सहायक उपनिरीक्षक विकास शर्मा की एसयूवी में सवार कुछ लोगों ने पिटाई कर दी, जिसके बाद इस संबंध में एसयूवी के मालिक दीपक तोमर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

तिवारी ने बताया कि प्राथमिकी में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी शुरू कर दी गई है।

शिकायतकर्ता के अनुसार, वह एक उड़न दस्ते का हिस्सा था, जिसने शिवपुरी से गुना जा रहे एक ट्रक को रोका था। यह ट्रक मंडी कर परमिट के बिना मूंगफली ले जा रहा था।

ट्रक की जांच के दौरान एसयूवी में सवार कुछ लोग आए और पत्थरबाजी करने लगे। उन्होंने शर्मा पर भी हमला किया।

इस घटना के वीडियो क्लिप में खाकी वर्दी पहने एक व्यक्ति का तीन-चार लोगों द्वारा पीछा करते हुए देखा जा सकता है। बाद में व्यक्ति को रोका गया और प्लास्टिक की कुर्सियों से मारा गया, उसे थप्पड़ मारे गए और लात-घूसे मारे गए।

भाषा

दिमो, रवि कांत

रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments