scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमखेलविश्व जूनियर दृष्टिबाधित शतरंज में मेघा ने जीत के साथ शुरुआत की

विश्व जूनियर दृष्टिबाधित शतरंज में मेघा ने जीत के साथ शुरुआत की

Text Size:

बेंगलुरु, 28 सितंबर (भाषा) एशियाई पैरा खेलों की पदक विजेता भारत की मेघा चक्रवर्ती ने दृष्टिबाधित विश्व जूनियर और महिला चैंपियनशिप में अपने अभियान की शुरुआत शनिवार को यहां स्वीडन की मोर्क क्रिस्टीना पर शानदार जीत के साथ की।

मेघा ने यह जीत काले मोहरों से खेलते हुए दर्ज की। मेघा के अलावा अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने निराश किया।

एशियाई पैरा खेलों के एक अन्य पदक विजेता तिजान गावर को एमिलिया ट्रायजंस्का से हार का सामना करना पड़ा।

वृथी जैन ने कजाकिस्तान की येनलिक येगेम्बायेवा के खिलाफ ड्रा खेला जबकि शोभा लोखंडे अंतरराष्ट्रीय मास्टर लुबोव लिसेंको से हार गईं।

लड़कों के वर्ग में अश्विन राजेश को पोलैंड के रेसिस माइकल ने हराया।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments