scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमदेशहरियाणा में सत्ता में आने पर लाडली बेबी योजना लागू करेगा जजपा-एएसपी का गठबंधन : नैना चौटाला

हरियाणा में सत्ता में आने पर लाडली बेबी योजना लागू करेगा जजपा-एएसपी का गठबंधन : नैना चौटाला

Text Size:

जींद, 28 सितंबर (भाषा) जननायक जनता पार्टी (जजपा) की वरिष्ठ नेता एवं विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा है कि हरियाणा में जजपा और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के गठबंधन की सरकार बनने पर प्रदेश में गर्भवती महिलाओं के लिए ‘लाडली बेबी योजना’ लागू की जाएगी।

नैना चौटाला ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की देखभाल और खान-पान के लिए पांच हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। साथ ही आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय भी बढ़ाकर 21 हजार रुपए प्रतिमाह किया जाएगा।

नैना चौटाला ने शनिवार को उचाना के गांव अलेवा में आयोजित हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।

उन्होंने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए जजपा ने पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण लागू किया था और अब इसी तरह राज्य में जजपा-एएसपी गठबंधन सरकार बनने पर शिक्षकों की भर्ती में भी महिलाओं को 50 आरक्षण दिया जाएगा।

सं, रवि कांत

भाषा रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments