scorecardresearch
Friday, 27 September, 2024
होमविदेशभारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका ने लश्कर, जैश और उनके समर्थकों के खिलाफ की कार्रवाई की अपील

भारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका ने लश्कर, जैश और उनके समर्थकों के खिलाफ की कार्रवाई की अपील

आईबीएसए समूह के तहत तीनों देशों के विदेश मंत्रियों ने एक संयुक्त बयान जारी किया, जो न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र के दौरान मिले थे.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्रियों ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा सूचीबद्ध आतंकवादी समूहों, जिनमें पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) जैसे समूह शामिल हैं, के खिलाफ कार्रवाई का आह्वान किया है.

विदेश मंत्री एस. जयशंकर और दोनों देशों के उनके समकक्षों – ब्राजील के मौरो विएरा और दक्षिण अफ्रीका के रोनाल्ड लामोला – ने गुरुवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र के दौरान एक संयुक्त बयान जारी किया.

यह 2003 में स्थापित त्रिपक्षीय समूह इंडिया, ब्राजील और साउथ अफ्रीका (IBSA) डायलॉग फोरम के तहत था, जिसका उद्देश्य विकासशील दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्रों को एक साथ लाना है. ये तीनों देश ब्रिक्स के सदस्य भी हैं.

संयुक्त बयान में कहा गया है, “इस बात पर सहमति व्यक्त की गई है कि आतंकवाद एक वैश्विक संकट है, जिससे लड़ा जाना चाहिए और दुनिया के हर हिस्से में आतंकवादियों के सुरक्षित ठिकानों को खत्म किया जाना चाहिए… मंत्रियों ने अल-कायदा, ISIS/दाएश, लश्कर-ए-तैयबा (LeT), जैश-ए-मोहम्मद (JeM), अन्य प्रॉक्सी समूहों और उनके सहायकों सहित सभी संयुक्त राष्ट्र सूचीबद्ध आतंकवादियों और आतंकवादी संस्थाओं के खिलाफ ठोस कार्रवाई का आह्वान किया.”

यह चार दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जम्मू-कश्मीर में एक चुनावी रैली के दौरान कहा गया था कि जब तक आतंकवाद का सफाया नहीं हो जाता, तब तक पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत नहीं हो सकती.

आईबीएसए के बयान में अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक ढांचे के साथ-साथ आतंकवादियों की सीमा पार आवाजाही, आतंकवादी नेटवर्कों के वित्तपोषण और उनके क्षेत्रों से आतंकवादी कार्रवाइयों की रोकथाम का आह्वान किया गया.

तीनों देश जी-20 के भी सदस्य हैं. भारत ने 2023 में इसकी अध्यक्षता की थी, इस साल ब्राजील अध्यक्षता करेगा और 2025 में दक्षिण अफ्रीका इसका कार्यभार संभालेगा.

‘स्वतंत्र विदेश नीतियों को कायम रखना’

अपने संयुक्त वक्तव्य में, तीनों विदेश मंत्रियों ने कहा कि तथाकथित ‘वैश्विक दक्षिण’ के हितों की रक्षा करने में IBSA का “रणनीतिक महत्व” है. उन्होंने वैश्विक शासन में सुधार और “स्वतंत्र विदेश नीतियों को कायम रखने” के महत्व पर भी प्रकाश डाला.

विदेश मंत्रियों ने रूस-यूक्रेन और गाजा युद्ध पर भी बातचीत की. संयुक्त वक्तव्य में कहा गया है, “सशस्त्र संघर्षों में शामिल सभी पक्षों को नागरिकों का सम्मान और सुरक्षा करनी चाहिए तथा भेदभाव, आनुपातिकता और सुरक्षा के मानवीय सिद्धांतों के अनुपालन में सिविलियन ऑब्जेक्ट को बचाने के लिए निरंतर सावधानी बरतनी चाहिए.”

इसमें कहा गया है, “उन्होंने संघर्षों के शांतिपूर्ण समाधान के लिए प्राथमिक साधन के रूप में संवाद और कूटनीति को महत्व देने की आवश्यकता और संघर्ष की रोकथाम के लिए मध्यस्थता और बातचीत जैसे साधनों को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया.”

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में सुधारों को भी संदर्भित किया गया, जैसा कि मंत्रियों द्वारा पिछले आईबीएसए संयुक्त वक्तव्यों में किया गया है.

भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका भी संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष निर्णय लेने वाले निकाय के स्थायी सदस्य बनने के लिए होड़ में हैं.

तीनों विदेश मंत्रियों ने कहा कि यूएनएससी में सुधार “वैश्विक दक्षिण के देशों को बहुपक्षीय संस्थाओं में वैश्विक निर्णय लेने में सार्थक रूप से भाग लेने” की अनुमति देगा.

जब पहली बार इसका गठन किया गया था, तो उम्मीद थी कि आईबीएसए एक ऐसा गठबंधन होगा जो अंतर्राष्ट्रीय संवादों और वार्ताओं में अपनी “सौदेबाजी शक्ति” को मजबूत कर सकता है. दक्षिण अफ्रीकी अंतर्राष्ट्रीय मामलों के संस्थान के वरिष्ठ शोधकर्ता रोमी शेवेलियर ने 2008 के एक शोध पत्र में बताया कि “तीनों देश विकासशील दुनिया के सबसे बड़े देशों में से हैं, जो समूह को उच्च राजनीतिक लाभ प्रदान करते हैं.”

फिर भी, आईबीएसए ने 2011 से 2017 तक सात वर्षों के अंतराल के लिए कोई मंत्रिस्तरीय बैठक आयोजित नहीं की.

आठ साल पहले गति पकड़ने के बाद से, विदेश मंत्रियों द्वारा हर वार्षिक संयुक्त बयान में आतंकवाद का मुकाबला करने का आह्वान किया गया है, हालांकि इस वर्ष आतंकवादी संगठनों का नाम लिया गया है.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ेंः बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और 58 अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज


 

share & View comments