scorecardresearch
Tuesday, 22 July, 2025
होमदेशसीबीआई ने ‘कॉक्स एंड किंग्स’ के प्रवर्तकों, निदेशकों के खिलाफ बैंक ऋण धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया

सीबीआई ने ‘कॉक्स एंड किंग्स’ के प्रवर्तकों, निदेशकों के खिलाफ बैंक ऋण धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) सीबीआई ने यस बैंक की शिकायत पर ट्रैवल कंपनी ‘कॉक्स एंड किंग्स’ के प्रवर्तकों और निदेशकों के खिलाफ 525 करोड़ रुपये की कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मुंबई पुलिस से जांच का जिम्मा अपने हाथ में ले लिया है। मुंबई पुलिस ट्रैवल कंपनी, उसके प्रवर्तकों/निदेशकों अजय अजीत पीटर केरकर और उषा केरकर, सीएफओ अनिल खंडेलवाल और निदेशकों महालिंगा नारायणन और पेसी पटेल के खिलाफ ऋण धोखाधड़ी के आरोपों की जांच कर रही थी।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने सभी व्यक्तियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के अलावा धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक कदाचार से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

आरोप है कि कंपनी ने यस बैंक से ऋण सुविधा प्राप्त करने के लिए वित्तीय रिकॉर्ड में हेराफेरी की।

भाषा शफीक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments