मुंबई, 25 सितंबर (भाषा) पंकजा मुंडे के लंबे समय तक करीबी रहे राजाभाऊ फड महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले बुधवार को शरद पवार की मौजूदगी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) में शामिल हो गए।
पवार ने उन्हें पार्टी में शामिल करते हुए अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के नेताओं पर परोक्ष रूप से निशाना साधा। अजित पवार के नेतृत्व में हुए विद्रोह के चलते राकांपा विभाजित हो गई थी और अजित पवार का गुट शिवसेना और भाजपा के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गया था।
पच्चीस वर्ष तक परली में सरपंच रहे फड राष्ट्रीय समाज पक्ष (आरएसपी) के पूर्व युवा अध्यक्ष हैं।
उन्होंने कहा कि वह परली सीट पर मुंडे को हराने की राकांपा (एसपी) की रणनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
पवार ने कहा, ‘प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव के दौरान ‘400 पार’ कहते रहे, लेकिन परिणाम घोषित होने पर भाजपा 240 सीट तक भी नहीं पहुंच पाई। जिन लोगों ने हमारे नाम पर चुनाव जीता और सरकार बनाई, उन्होंने हमें छोड़ दिया। लेकिन हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक उनकी सरकार नहीं हटा देते।”
फड ने दावा किया कि परली में राजनीतिक उत्पीड़न का माहौल है।
उन्होंने कहा, ‘एक भी ‘कार्यकर्ता’ (पार्टी कार्यकर्ता) झूठे मामलों से नहीं बच पाया है। जब भी कोई विपक्षी पार्टी में शामिल होता है, तो उसके खिलाफ फर्जी मामले दर्ज किए जाते हैं। मेरे खिलाफ भी फर्जी मामला दर्ज किया जाएगा, लेकिन लोग पवार साहब के साथ हैं।’
भाषा जोहेब वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.