scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमदेशनवनियुक्त मंत्री सुनिश्चित करें कि सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे: पंजाब के मुख्यमंत्री

नवनियुक्त मंत्री सुनिश्चित करें कि सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे: पंजाब के मुख्यमंत्री

Text Size:

चंडीगढ़, 24 सितंबर (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को पांच नवनियुक्त कैबिनेट मंत्रियों से कहा कि वे समर्पण के साथ अपना कर्तव्य निभाएं और यह सुनिश्चित करें कि सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर लोगों तक पहुंचे।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, मान ने यहां अपने सरकारी आवास पर मंत्रियों से वार्ता की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की जनता ने विधानसभा चुनाव में भारी जनादेश देकर प्रत्येक मंत्री पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

उन्होंने कहा कि लोगों की भलाई और राज्य की तरक्की के लिए हर मंत्री को ईमानदारी, निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ काम करना होगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पंजाब के प्राचीन गौरव को बहाल करना और इसे देश में अग्रणी राज्य बनाना समय की मांग है।

उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण होना चाहिए।

मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने सोमवार को मंत्रिमंडल में फेरबदल करते हुए पांच विधायकों को मंत्री बनाया।

हरदीप सिंह मुंडियां, बरिंदर कुमार गोयल, तरुणप्रीत सिंह सोंद, रवजोत सिंह और मोहिंदर भगत ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।

भाषा

यासिर वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments