scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमदेशराजस्थान : कुसुम यादव को ‘जयपुर हेरिटेज नगर निगम’ की कार्यवाहक महापौर नियुक्त किया गया

राजस्थान : कुसुम यादव को ‘जयपुर हेरिटेज नगर निगम’ की कार्यवाहक महापौर नियुक्त किया गया

Text Size:

जयपुर, 24 सितंबर (भाषा) राजस्थान सरकार ने कुसुम यादव को मंगलवार को ‘जयपुर हेरिटेज नगर निगम’ की कार्यवाहक महापौर नियुक्त किया। स्वायत्त शासन विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी।

विज्ञप्ति के मुताबिक, कुसुम का कार्यकाल दो महीने का होगा।

विज्ञप्ति के अनुसार, राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए महापौर नगर निगम जयपुर हैरिटेज के पद का कार्यभार कुसुम यादव को 60 दिवस से अनाधिक कालावधि अथवा राज्य सरकार के अन्य आदेश, जो भी पूर्व हो तक के लिये अधिकृत किया है।

कुसुम वार्ड संख्या 74 से निगम पार्षद हैं। विभाग ने सोमवार को एक आदेश जारी कर मुनेश गुर्जर को ‘नगर निगम जयपुर हैरिटेज’ के महापौर व पार्षद के पद से निलंबित किया था।

नगर निगम जयपुर हैरिटेज का पद अन्य पिछड़ा वर्ग महिला श्रेणी हेतु आरक्षित है।

पार्षद चुनाव के वक्त भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कुसुम यादव को टिकट नहीं दिया था। इसके बाद उन्होंने बागी होकर निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा और पार्षद बनीं।

हालांकि चुनाव जीतने के बाद यादव ने भाजपा को समर्थन दिया था।

कुसुम यादव ने नियुक्ति के बाद कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर ‘जीरो टोलरेंस’ की नीति पर चलेंगे और हमारी प्राथमिकता जयपुर हेरिटेज नगर निगम के इलाके को साफ व स्वच्छ बनाए रखना होगी।

सरकार ने जयपुर हेरिटेज नगर निगम की महापौर (मेयर) मुनेश गुर्जर को भ्रष्टाचार के एक मामले में कथित संलिप्तता के आधार पर सोमवार को निलंबित कर दिया और न्यायिक जांच के आदेश दिए।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पिछले वर्ष चार अगस्त को महापौर मुनेश गुर्जर के आवास पर छापा मारा था, जहां उनके पति सुशील गुर्जर और दो दलाल नारायण सिंह और अनिल दुबे को दो लाख रुपये की रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया गया था।

छापे के एक दिन बाद कांग्रेस पार्षद गुर्जर को पूर्व कांग्रेस सरकार ने महापौर पद से निलंबित कर दिया था। हालांकि, उन्हें उच्च न्यायालय से राहत मिल गई थी।

भाषा कुंज जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments