scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशअसम: घुसपैठ कर रहे चार बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़कर वापस भेजा गया

असम: घुसपैठ कर रहे चार बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़कर वापस भेजा गया

Text Size:

गुवाहाटी, 23 सितंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को कहा कि चार बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से देश में घुसपैठ करने के आरोप में पकड़ा गया और उन्हें भारत-बांग्लादेश सीमा पर असम के करीमगंज सेक्टर के रास्ते वापस उनके देश भेज दिया गया।

शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के एक और सफल वापसी अभियान में असम पुलिस, करीमगंज सीमा के माध्यम से व्यक्तियों को पकड़ने और बांग्लादेश वापस भेजने में कामयाब रही।’’

अधिकारियों ने बताया कि पड़ोसी देश में हिंसा शुरू होने के बाद से अब तक लगभग 100 लोगों को अवैध रूप से देश में प्रवेश करने के आरोप में पकड़ा गया है और उन्हें वापस बांग्लादेश भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि बांग्लादेश में हिंसा के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पूर्वोत्तर में 1,885 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर निगरानी बढ़ा दी है।

पुलिस महानिदेशक जी. पी. सिंह ने कहा था कि असम पुलिस भी सीमा पर ‘हाई अलर्ट’ बनाए हुए है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से राज्य में प्रवेश न कर सके।

भाषा

यासिर नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments