scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशराजस्थान के जयपुर में होगा अगला ‘आइफा अवॉर्ड’

राजस्थान के जयपुर में होगा अगला ‘आइफा अवॉर्ड’

Text Size:

जयपुर, 22 सितंबर (भाषा) ‘इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी’ (आइफा) पुरस्कार का अगला संस्करण अगले साल मार्च में जयपुर में आयोजित किया जाएगा।

अगले साल आइफा अवॉर्ड को 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं।

राजस्थान पर्यटन विभाग और आइफा के बीच अगले वर्ष सात से नौ मार्च तक जयपुर में आयोजित होने वाले समारोह के लिये समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी की मौजूदगी में अल्बर्ट हॉल में समझौता हस्ताक्षर समारोह आयोजित किया गया।

पर्यटन विभाग की ओर से आयुक्त पर्यटन वीपी सिंह और आइफा की ओर से उपाध्यक्ष-एसटीजे ग्लोबल एंटरटेनमेंट एंड मीडिया (आइफा) सुरेश अय्यर ने हस्ताक्षर किए।

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि इस आयोजन से राजस्थान में पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि यह दूसरी बार है जब यह आयोजन भारत में हो रहा है। इस तरह का पहला आयोजन मुंबई में आयोजित किया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘इससे निश्चित रूप से राजस्थान के स्थलों, संस्कृति और इतिहास को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा मिलेगा। यह एक महत्वपूर्ण अवसर है।”

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, “जब फिल्म कलाकार और निर्देशक यहां आएंगे और राजस्थान के स्थानों तथा ऐतिहासिक स्थलों को देखेंगे तो फिल्मों की अधिक शूटिंग होगी और रोजगार तथा निवेश के नए अवसर पैदा होंगे।”

आइफा दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय और भारतीय समुदाय के बीच भारतीय सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए एक विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त मंच है और भारतीय सिनेमा में रुचि रखने वाले दर्शकों का वैश्विक अनुसरण करता है।

एक बयान के अनुसार, भारतीय सिनेमा के 25 गौरवशाली वर्षों का जश्न मनाने के लिए जयपुर में समारोह और पुरस्कार आयोजित किए जा रहे हैं।

भाषा कुंज जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments