scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशदिल्ली: सहकर्मी और उसके माता-पिता पर धारदार हथियार से हमला

दिल्ली: सहकर्मी और उसके माता-पिता पर धारदार हथियार से हमला

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) दिल्ली के पश्चिमी क्षेत्र में 21 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी सहकर्मी और उसके माता-पिता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। आधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने अपनी सहकर्मी पर इसलिए हमला किया क्योंकि उसने आरोपी से बात करना बंद कर दिया था।

उन्होंने बताया कि आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रघुबीर नगर इलाके में सुबह नौ बजे इस घटना की सूचना मिली जिसके बाद ख्याला पुलिस थाने की एक टीम को मौके पर भेजा गया।

अधिकारी ने बताया कि घटना की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि अभिषेक पीड़िता के घर आया और उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि जब उसके माता-पिता ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि महिला और उसके माता-पिता की हालत स्थिर है।

उन्होंने बताया कि राजौरी गार्डन इलाके में रहने वाला अभिषेक पीड़िता के साथ इलाके के एक सैलून में काम करता था और उसका दोस्त था।

अधिकारी ने बताया कि कुछ महीने से पीड़िता ने उससे दूरी बना रखी थी और वह इस बात से चिढ़ गया था।

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा प्रीति नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments