scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशपाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने नेकां, कांग्रेस को उनका एजेंडा चलाने का प्रमाणपत्र दे दिया है : नड्डा

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने नेकां, कांग्रेस को उनका एजेंडा चलाने का प्रमाणपत्र दे दिया है : नड्डा

Text Size:

(तस्वीर के साथ)

जम्मू, 22 सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को कांग्रेस तथा नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) को ‘‘गैर-राष्ट्रवादी ताकतें’’ बताया और कहा कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने खुद दोनों दलों को जम्मू कश्मीर में पड़ोसी देश का एजेंडा चलाने का ‘‘प्रमाणपत्र’’ दे दिया है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर में ‘‘परिवर्तन की लहर’’ का भी उल्लेख किया और केंद्र शासित प्रदेश के साथ भाजपा के ‘‘गहरे जुड़ाव’’ पर भी जोर दिया।

नड्डा ने दावा किया कि आतंकी हमलों में काफी कमी आई है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आतंकवादियों का जीवनकाल ‘‘महज कुछ दिन’’ का है लेकिन ये दल उनके साथ समझौता करने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने जम्मू जिले के बर्नी इलाके में एक रैली में कहा, ‘‘वे (नेकां, कांग्रेस और आतंकवादियों के साथ समझौता करने वाले) गैर-राष्ट्रवादी ताकतें हैं। ये वे लोग हैं जो आतंकवादियों को छोड़ने और नियंत्रण रेखा के पार व्यापार शुरू करने तथा उनके साथ समझौता करने की बात करते हैं। वे राष्ट्रवादी ताकतें नहीं हैं। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने ही उन्हें प्रमाणपत्र दिया है। सब जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।’’

भाषा गोला नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments