scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेश'आदमखोर तेंदुए' की तलाश के लिए सेना की एक टीम की मदद ली गई

‘आदमखोर तेंदुए’ की तलाश के लिए सेना की एक टीम की मदद ली गई

Text Size:

उदयपुर, 21 सितंबर (भाषा) राजस्थान में उदयपुर जिले के गोगुंदा में कथित तौर पर तीन लोगों की जान लेने वाले तेंदुए की तलाश तेज कर दी गई है और इस काम के लिए सेना की एक टीम को भी लगाया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि हालांकि अभी तेंदुए का पता नहीं चला है।

इस तेंदुए के हमले में बुधवार से शुक्रवार के बीच 16 साल की लड़की, 50 वर्षीय व्यक्ति और 40 साल की महिला मौत हो गई है।

ये घटनाएं गोगुंदा में अलग-अलग स्थानों पर हुईं, जिसके बाद वन अधिकारियों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पांच पिंजरे लगाए। माना जाता है कि यह तेंदुआ निकटवर्ती पहाड़ी इलाके में घूम रहा है। इसकी मौजूदगी से आसपास के ग्रामीणों में डर का माहौल है।

वन विभाग की एक टीम स्थानीय ग्रामीणों के साथ तेंदुए को खोजने पहाड़ियों पर पहुंची।

गोगुंदा थाने के थानाधिकारी शैतान सिंह ने कहा कि तलाशी अभियान में मदद के लिए सेना की एक टीम को भी बुलाया गया है, जो पूरे इलाके की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल कर रही है।

इसके अलावा राजसमंद, उदयपुर और जोधपुर की टीमें भी तलाशी अभियान में जुटी हैं। ग्रामीणों ने ‘आदमखोर’ तेंदुए को गोली मारने की मांग की है।

भाषा पृथ्वी नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments