scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशहिप्र के शिल्लाई में अवैध रूप से बनायी गयी मस्जिदों के खिलाफ बंद एवं विरोध मार्च

हिप्र के शिल्लाई में अवैध रूप से बनायी गयी मस्जिदों के खिलाफ बंद एवं विरोध मार्च

Text Size:

नाहन (हिप्र), 21 सितंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के नाहन जिले के शिल्लाई में व्यापारियों ने पूरे राज्य में अवैध मस्जिदों के निर्माण तथा एक खास समुदाय के बाहरी लोगों के बड़ी संख्या में आ जाने के खिलाफ आधे दिन का बंद रखा और हजारों लोगों ने विरोध मार्च निकाला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई करने वालों ने इस मामले में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।

शिल्लाई व्यापार मंडल ने कहा कि उसने विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से बनायी गयी या अनधिकृत मस्जिदों को तुरंत हटाने तथा एक विशेष समुदाय के बाहरी लोगों को बड़ी संख्या में राज्य में घुसाकर हिमाचल प्रदेश की जनसांख्यिकी को बदलने के कथित प्रयास के पीछे की साजिश का पता लगाने की मांग को लेकर हड़ताल का आह्वान किया है।

शिल्लाई उप संभाग के विभिन्न गांवों के हजारों लोग शिल्लाई लोक निर्माण विभाग (पीडीब्ल्यूडी) अतिथि गृह पर इकट्ठा हुए और उन्होंने हिंदू एकता के नारे लगाते हुए शिल्लाई उपजिलाधिकारी के कार्यालय तक विरोध मार्च निकाला।

विभिन्न हिंदू एवं सामाजिक कल्याण संगठनों के दर्जन भर नेताओं ने पीडीब्ल्यूडी अतिथिगृह के मैदान में एक रैली को संबोधित किया और राज्य से अवैध मस्जिदों को तत्काल हटाने की मांग की।

भाषा

राजकुमार दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments