scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशजालंधर में बर्फ के कारखाने में अमोनिया गैस रिसाव से एक व्यक्ति की मौत

जालंधर में बर्फ के कारखाने में अमोनिया गैस रिसाव से एक व्यक्ति की मौत

Text Size:

चंडीगढ़, 21 सितंबर (भाषा) पंजाब के जालंधर जिले में शनिवार को दोमोरिया पुल के पास एक बर्फ के कारखाने से अमोनिया गैस का रिसाव होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि रिसाव के बाद कई लोगों ने दम घुटने की भी शिकायत की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है और यातायात भी परिवर्तित किया गया है।

घटनास्थल पर दमकल गाड़ियां और एम्बुलेंस बुलाई गईं और कारखाने से छह लोगों को बचाया गया। इनमें से अचेत स्थिति में बाहर लाए गए एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि अन्य की हालत स्थिर है।

यह घटना दोपहर करीब दो बजे हुई। इलाके के निवासियों ने तेज बदबू और दम घुटने की शिकायत की।

जालंधर के उपायुक्त ने घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने उप जिलाधिकारी को घटना के संबंध में 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments