scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशभाजपा जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए प्रतिबद्ध: अमित शाह

भाजपा जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए प्रतिबद्ध: अमित शाह

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

सुरनकोट (जम्मू-कश्मीर), 21 सितंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और क्षेत्र ने पिछले 35 वर्षों में आतंकवाद के कारण बहुत नुकसान उठाया है।

पुंछ जिले के इस सीमावर्ती शहर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कथित रूप से आतंकवाद फैलाने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी), कांग्रेस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) पर निशाना साधा तथा कहा कि वर्षों से लोगों के कल्याण के लिए जम्मू-कश्मीर को भेजे गए धन का उपयोग इस खतरे से लड़ने के लिए किया गया।

शाह ने कहा, “विधानसभा चुनाव का पहला चरण समाप्त हो चुका है। निश्चिंत रहें, (एनसी के) फारूक (अब्दुल्ला) और (पीडीपी की) महबूबा (मुफ्ती) अगली सरकार नहीं बना रहे हैं। उन्होंने युवाओं को मजबूर रखा, लेकिन हम चाहते हैं कि हमारे युवा मजबूत बनें।”

गृह मंत्री ने कहा, ‘‘उन्होंने किताबों और लैपटॉप की जगह युवाओं के हाथों में मशीनगन और पत्थर थमा दिए। हम भी युवाओं को बंदूकें देंगे, लेकिन आतंकवाद फैलाने के लिए नहीं। हम (सीमावर्ती युवाओं के लिए) विशेष भर्ती अभियान चलाएंगे। आतंकवाद के लिए बंदूकें थामने वाले युवा देश की रक्षा करेंगे और पाकिस्तान से लोहा लेंगे।”

भाजपा उम्मीदवार और पूर्व मंत्री सैयद मुश्ताक अहमद बुखारी के लिए वोट मांगते हुए शाह ने कहा, “हम जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। बहुत हो गया, अब विकास का समय है।”

बुखारी पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने के बाद फरवरी में भाजपा में शामिल हुए थे।

भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने दशकों तक जम्मू-कश्मीर पर शासन किया जिस वजह से आतंकवाद फैला और इसमें 40,000 लोगों की जान चली गई तथा घाटी 3,000 दिनों तक बंद रही और जम्मू-कश्मीर अंधेरे में डूबा रहा। उन्होंने कहा कि इन सबके लिए ये दल जिम्मेदार हैं।

शाह ने कहा कि आतंकवाद का सफाया हो चुका है और किसी को भी इस खतरे को फिर से उत्पन्न करने नहीं दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, “भाजपा लोगों के कल्याण के लिए काम कर रही है और मोदी का ‘दिल और झोली’ बहुत बड़ा है तथा हम जम्मू-कश्मीर को विकास, शांति और समृद्धि की नयी ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।”

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि पिछले वर्ष दो करोड़ से अधिक पर्यटक जम्मू-कश्मीर आए।

उन्होंने कहा, “यह संख्या फारूक अब्दुल्ला के शासन के दौरान जम्मू-कश्मीर आने वाले पर्यटकों से भी अधिक है।”

पिछली सरकारों पर पर्यटन को लेकर पुंछ के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए शाह ने कहा कि सुरनकोट में बर्फबारी होती है और यहां खूबसूरत स्थान भी हैं, लेकिन लोग केवल पहलगाम (दक्षिण कश्मीर) को ही क्यों पसंद करते हैं और कोई भी इस स्थान पर नहीं आता है।

उन्होंने कहा, “हम इस क्षेत्र की पर्यटन क्षमता का पूरा दोहन करेंगे जो आपका अधिकार है।”

गृह मंत्री ने आरक्षण की समीक्षा के चुनावी वादे को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस पर भी निशाना साधा और कहा कि किसी को भी विभिन्न समुदायों, खासकर पहाड़ी, गुज्जर और बकरवाल को दिए गए आरक्षण को छूने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

उन्होंने कहा, “नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पहाड़ी लोगों को एसटी का दर्जा देने के लिए संसद में पेश किए गए विधेयक का विरोध किया और गुज्जरों को भड़काने की भी कोशिश की। मैं यहां आया और गुज्जरों को आश्वासन दिया कि पहाड़ी लोगों को एसटी का दर्जा देने से उनके आरक्षण पर कोई असर नहीं पड़ेगा और हमने अपना वादा निभाया।”

भाषा नोमान नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments