scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशटिपरा मोथा की युवा शाखा ने ढाका के राजनयिक से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की रक्षा का अनुरोध किया

टिपरा मोथा की युवा शाखा ने ढाका के राजनयिक से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की रक्षा का अनुरोध किया

Text Size:

अगरतला, 21 सितंबर (भाषा) टिपरा मोथा की युवा शाखा ने शनिवार को बांग्लादेश के सहायक उच्चायुक्त आरिफ मोहम्मद को अगरतला में एक ज्ञापन सौंपकर पड़ोसी देश में स्वदेशी और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने का आग्रह किया।

‘यूथ टिपरा फेडरेशन’ (वाईटीएफ) ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, विशेष रूप से स्वदेशी आदिवासी समुदायों के खिलाफ ‘हिंसक घटनाओं में खतरनाक बढ़ोतरी’ पर गहरी चिंता व्यक्त की। वाईटीएफ अध्यक्ष सूरज देबबर्मा ने यह जानकारी दी।

वाईटीएफ अध्यक्ष ने ज्ञापन में कहा, ‘‘खगराचारी और अन्य क्षेत्रों की हालिया खबरों से परेशान करने वाली घटनाएं सामने आई हैं जो इन समुदायों की सुरक्षा और अधिकारों को खतरे में डालती हैं।’’

उन्होंने कहा कि त्रिपुरा की क्षेत्रीय पार्टी टिपरा मोथा और इसकी युवा शाखा का मानना ​​है कि अल्पसंख्यकों को (चाहे वह भारत, बांग्लादेश या दुनिया में कहीं भी हों) अपने धर्म, आस्था और रीति-रिवाजों का पालन करने तथा अपनी मातृभूमि पर शांति से रहने का अधिकार है।

भाषा संतोष नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments