scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशनिर्दलीय विधायक अनवर के हमलों के बीच विजयन ने राजनीतिक सचिव का बचाव किया

निर्दलीय विधायक अनवर के हमलों के बीच विजयन ने राजनीतिक सचिव का बचाव किया

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 21 सितंबर (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को अपने राजनीतिक सचिव पी शशि का पुरजोर समर्थन किया, जिन्हें वामपंथी निर्दलीय विधायक पी वी अनवर के लगातार हमलों का सामना करना पड़ रहा है।

शशि और एडीजीपी एम.आर. अजितकुमार की आलोचना करने के लिए लगातार संवाददाता सम्मेलन करने पर अनवर की तीखी आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री ने नीलांबुर के विधायक को वामपंथी पृष्ठभूमि वाला नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी से आया हुआ व्यक्ति बताया।

विजयन ने कहा कि शशि माकपा राज्य समिति के सदस्य हैं और पार्टी के निर्देशानुसार वह उनके राजनीतिक सचिव के रूप में अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं।

विजयन ने अनवर के आरोपों के संबंध में पूछे गए सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “उनकी ओर से कोई गलत काम नहीं हुआ। चाहे कोई कुछ भी कहे, ऐसे सभी दावों को अवमानना ​​के साथ खारिज किया जा सकता है और इन मामलों में किसी जांच की आवश्यकता नहीं है।”

अनवर ने विभिन्न मुद्दों को उठाते हुए अजितकुमार और शशि के खिलाफ अपना हमला तेज करके मुख्यमंत्री कार्यालय के लिये असहज स्थितियां बनायी हैं।

शुक्रवार को अनवर ने आरोप लगाया कि शशि ने यह धारणा बनाने में मदद की कि रिश्वत लेने और धन का दुरुपयोग करने की शिकायत के संबंध में अजितकुमार के खिलाफ सतर्कता जांच में देरी के लिए विजयन जिम्मेदार थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शशि अनवर या अन्य की शिकायतों को बिना जांचे स्वीकार करने और उन पर कार्रवाई करने के लिए नहीं हैं।

भाषा प्रशांत रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments