scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशआरजी कर मामला: माकपा की ट्रेड यूनियन और किसान शाखा ने रैली निकाली

आरजी कर मामला: माकपा की ट्रेड यूनियन और किसान शाखा ने रैली निकाली

Text Size:

कोलकाता, 21 सितंबर (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की ‘ट्रेड यूनियन’ और किसान शाखा ने आरजी कर अस्पताल में हुए बलात्कार और हत्या के मामले में न्याय की मांग करते हुए कोलकाता में शनिवार को रैली निकाली।

अखिल भारतीय किसान सभा (एआईकेएस) और ‘सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन’ (सीआईटीयू) ने उत्तरी कोलकाता के कॉलेज स्क्वायर से श्यामबाजार तक रैली निकाली। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘‘हम अपराधियों को कड़ी सजा दिए जाने की मांग करते हैं। साथ ही हम मामले से निपटने के तरीके को लेकर पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य और गृह (पुलिस) विभागों से ममता बनर्जी के इस्तीफे की भी मांग करते हैं।’’

मुख्यमंत्री बनर्जी इन विभागों की भी प्रभारी हैं।

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नौ अगस्त को एक महिला चिकित्सक का शव मिला था। महिला से कथित बलात्कार और उसकी हत्या की इस घटना के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हुए हैं।

भाषा सिम्मी पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments