scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशकर्नाटक में भाजपा विधायक मुनिरत्न को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

कर्नाटक में भाजपा विधायक मुनिरत्न को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

Text Size:

बेंगलुरु, 21 सितंबर (भाषा) बेंगलुरु की एक विशेष अदालत ने बलात्कार, यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी के मामले में गिरफ्तार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक मुनिरत्न को शनिवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

मुनिरत्न को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें पाराप्पना अग्रहारा स्थित केंद्रीय कारागार भेज दिया गया।

पुलिस ने बताया कि 40 वर्षीय महिला की शिकायत के बाद विधायक सहित छह अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। महिला ने आरोप लगाया है कि यह घटना कग्गलीपुरा पुलिस थाने के तहत एक निजी रिजॉर्ट में हुई।

मुनिरत्न की गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब एक दिन पहले जनप्रतिनिधियों की एक विशेष अदालत ने विधायक को सशर्त जमानत दे दी थी। उन्हें जातिसूचक गालियां देने सहित विभिन्न आरोपों में गिरफ्तार किया गया था।

अदालत ने उनकी जमानत याचिका पर दलीलें सुनने के बाद दो लाख रुपये के बांड भरने और दो जमानती की शर्त पर उनकी अर्जी मंजूर कर ली थी तथा उन्हें सबूतों से छेड़छाड़ करने या जांच में बाधा डालने से रोकने के लिए विशेष निर्देश दिए थे।

मुनिरत्न (60) को पाराप्पना अग्रहारा जेल से बाहर निकलते ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

भाषा शोभना संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments