जयपुर, 20 सितंबर (भाषा) राजस्थान के अजमेर जिले के अलवर गेट थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक कार और ट्रेलर की भिडंत में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गये।
थानाधिकारी श्याम सिंह चारण ने बताया कि हादसे में कार सवार संजय गुर्जर (22), मनीष मेघवंशी (20) और प्रकाश गुर्जर (25) की मौत हो गई। वहीं पवन, दीपक और आकाश घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि पुष्कर से जयपुर की ओर जा रही कार नारेली के पास असंतुलित होकर डिवाइडर कूद कर विपरीत दिशा में जाकर ट्रेलर से टकरा गई थी।
उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिये जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा कुंज पृथ्वी नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.