scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशहरियाणा और जम्मू कश्मीर में पिछड़ रही है भाजपा: पायलट

हरियाणा और जम्मू कश्मीर में पिछड़ रही है भाजपा: पायलट

Text Size:

जयपुर, 20 सितंबर (भाषा) कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने शुक्रवार को कहा कि हरियाणा और जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी भाजपा पिछड़ रही है इसलिए उसके नेता कांग्रेस पार्टी व राहुल गांधी को निशाना बना रहे हैं।

पायलट ने टोंक में संवाददाताओं से बातचीत में कहा,‘‘ हरियाणा और जम्मू कश्मीर …दोनों जगह भाजपा पिछड़ रही है और यही कारण है कि लगातार वे बौखलाहट में कांग्रेस पार्टी को और राहुल गांधी जी को ‘टारगेट’ करते है .. बेबुनियाद बातें करते है, अपशब्द बोलते है.. गालियां देते हैं.. और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।’’

उन्होंने कहा‘‘ भाजपा के नेता इस तरह के बयान दे रहे हैं और उनका नेतृत्व अगर इसका खंडन नहीं कर रहा है… वो इन्हें दंडित नहीं कर रहा है और अगर वह इन बयानों को सही मान रहे हैं तो हमें समझना पड़ेगा की भारत सरकार और भाजपा की यही सोच है। लेकिन हम इसका मुकाबला करेंगे।’’

केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र की नई सरकार के 100 दिन पूरे हो गये हैं और दुर्भाग्यवश 100 दिन में वह कुछ कर नहीं पाई।

‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर उन्होंने कहा, ‘‘लोगों का ध्यान भटकाने के लिये यह शगूफा छोड़ा है और हर बार की तरह इस निर्णय पर भी सरकार को ‘यू टर्न’ लेना पड़ेगा।’’

भाषा कुंज पृथ्वी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments