scorecardresearch
Tuesday, 14 January, 2025
होमदेशअर्थजगतसीईएससी की शाखा ने 686.85 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना के लिए किया समझौता

सीईएससी की शाखा ने 686.85 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना के लिए किया समझौता

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) सीईएससी की शाखा पूर्वा ग्रीन पावर प्राइवेट लिमिटेड ने 686.85 मेगावाट तक की पवन ऊर्जा परियोजना स्थापित करने के लिए इकोरेन एनर्जी इंडिया के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

सीईएससी लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, इकोरेन एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड न तो संबंधित पक्ष है और न ही इसके प्रवर्तक या प्रवर्तक समूह का हिस्सा है।

कंपनी सूचना के अनुसार, ‘‘ उसकी अनुषंगी कंपनी पूर्वा ग्रीन पावर प्राइवेट लिमिटेड ने 686.85 मेगावाट तक की पवन ऊर्जा परियोजना स्थापित करने के लिए इकोरेन एनर्जी इंडिया के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।’’

कंपनी ने कहा कि परियोजना तीन वर्षों के भीतर पूरी हो जाएगी। हालांकि इसके लिए विभिन्न प्राधिकरणों से संबंधित लाइसेंस/परमिट/अनुमोदन मिलना जरूरी है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments