scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशऐतिहासिक मतदान के लिए जम्मू कश्मीर को बधाई: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

ऐतिहासिक मतदान के लिए जम्मू कश्मीर को बधाई: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

Text Size:

श्रीनगर, 18 सितंबर (भाषा) उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को जम्मू कश्मीर के लोगों को विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 58 प्रतिशत से अधिक मतदान के लिए बधाई दी और कहा कि यह दर्शाता है कि केंद्र शासित प्रदेश में लोकतंत्र फल-फूल रहा है।

सिन्हा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ऐतिहासिक मतदान के लिए बधाई जम्मू-कश्मीर! मैं सभी मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने पहले चरण में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव में रिकॉर्ड मतदान भारतीय लोकतंत्र की मजबूती और लोकतांत्रिक मूल्यों में लोगों की आस्था को दर्शाता है।’’

सिन्हा ने सुरक्षा बलों और चुनाव अधिकारियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी सभी बहनों और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को लोकतंत्र के उत्सव में बड़ी संख्या में भाग लेने के लिए बधाई देता हूं। उत्कृष्ट सुरक्षा बलों, जम्मू कश्मीर पुलिस और निर्वाचन अधिकारियों का हार्दिक आभार। पहले चरण में लगभग 59 प्रतिशत मतदान दर्शाता है कि जम्मू कश्मीर में जम्हूरियत फल-फूल रही है।’’

सिन्हा ने कहा कि डोडा, किश्तवाड़, रामबन, पुलवामा, शोपियां, कुलगाम और अनंतनाग में मतदाताओं की लंबी कतारों ने ‘‘विरोधियों के प्रेरित दुष्प्रचार को ध्वस्त कर दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लोगों ने विभाजनकारी तत्वों के एजेंडे को नकार दिया है और लोकतंत्र में अपनी आस्था दोहराई है।’’

भाषा प्रशांत अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments