scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशबिहार: 'मुज़फ्फरपुर' से 'गया' पहुंचा चमकी बुखार, अब तक छह बच्चों की मौत

बिहार: ‘मुज़फ्फरपुर’ से ‘गया’ पहुंचा चमकी बुखार, अब तक छह बच्चों की मौत

गया में चमकी बुखार का कहर बच्चों पर टूट पड़ा है. गया में दिमागी बुखार से अब तक छह बच्चों की मौत हो गई है.

Text Size:

गया: बिहार के मुजफ्फरपुर तथा इसके आसपास के जिलों में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) या दिमागी बुखार का कहर अभी पूरी तरह थमा भी नहीं है. गया में चमकी बुखार का कहर बच्चों पर टूट पड़ा है. गया में दिमागी बुखार से अब तक छह बच्चों की मौत हो गई है. इस बीच, जापानी इंसेफेलाइटिस से पीड़ित एक बच्चा सोमवार की रात इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा है.

वहीं दूसरी तरफ विपक्ष पार्टी के विधायक बिहार विधानसभा के सामने प्रदर्शन किया. लगातार बच्चों की एक्यूट इंसेफेलाइटिस से होने वाली मौत को देखते हुए प्रदर्शन करने वाले नेताओं ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की इस्तीफे की मांग भी की. बता दें कि बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, प्रदेश के 38 जिलों में से करीब 20 जिलों में इस बार एईएस से 700 से ज्यादा बच्चे प्रभावित हुए हैं.

गया के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एएनएमसीएच) में दो जुलाई से अब तक 23 बच्चों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जिनमें से छह बच्चों की मौत हो चुकी है.

एएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ. वी.के. प्रसाद ने बताया कि एईएस का मामला हो सकता है लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है और रिपोर्ट की प्रतीक्षा है. रिपोर्ट आने के बाद इसका पता चलेगा.

उन्होंने बताया कि सोमवार की रात इलाज के लिए पहुंचे एक पीड़ित बच्चे में जापानी इंसेफेलाइटिस पॉजिटिव पाया गया है.

प्रसाद ने कहा कि फिलहाल अस्पताल में एईएस के 14 संदिग्ध पीड़ित बच्चों का इलाज चल रहा है, जिसमें चार की हालत गंभीर बनी हुई है.

उल्लेखनीय है कि बिहार के मुजफ्फरपुर तथा इसके आसपास के जिलों में एईएस से अब तक 160 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई है. केंद्रीय टीम भी यहां पहुंचकर एईएस के कारणों की जांच में जुटी है.

बिहार सरकार और केंद्रीय एजेंसियों की टीमें बच्चों की मौत के असली कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन इसकी असल वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है. उल्लेखनीय है कि 15 वर्ष तक की उम्र के बच्चे इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं और मरने वाले बच्चों में से अधिकांश की उम्र सात साल से कम है.

share & View comments