नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने बुधवार को कहा कि उसने सरकार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 55 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश दिया है।
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस संबंध में भारत सरकार की हिस्सेदारी (63.17 प्रतिशत) पर अंतिम लाभांश का चेक बीएचईएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के सदाशिव मूर्ति ने केंद्रीय भारी उद्योग और इस्पात मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी को सौंपा।
कंपनी के शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए दिया गया कुल लाभांश 87 करोड़ रुपये से अधिक था।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.