दुबई, 18 सितंबर ( भाषा ) बोत्सवाना क्रिकेट संघ के भारतीय मूल के प्रमुख सुमोद दामोदर ने संयुक्त अरब अमीरात के मुबाशीर उस्मानी को गुप्त मतदान में हराकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मुख्य कार्यकारियों की समिति में एसोसिएट देश के प्रतिनिधि का स्थान हासिल कर लिया ।
आईसीसी की एक विज्ञप्ति में कहा गया ,‘‘ आईसीसी की सालाना कांफ्रेंस 2024 के दौरान आईसीसी सदस्य देशों के निदेशक के चुनाव के नतीजे के बाद उस्मानी का सीईसी में चयन नहीं हुआ क्योंकि वह दोनों पदों पर नहीं रह सकते ।’’
दामोदर अब 2025 तक पद पर रहेंगे । उनके साथ रशपाल बाजवा ( क्रिकेट कनाडा ) और उमेर बट ( डेनमार्क क्रिकेट संघ ) होंगे जिनका चुनाव 2023 में हुआ ।
भाषा मोना सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.