scorecardresearch
Wednesday, 18 September, 2024
होमखेलडा तालिमेरेन एओ के सम्मान में एआईएफएफ ने जूनियर बालिका राष्ट्रीय चैम्पियनिशप का नामकरण किया

डा तालिमेरेन एओ के सम्मान में एआईएफएफ ने जूनियर बालिका राष्ट्रीय चैम्पियनिशप का नामकरण किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने बुधवार को भारत के पहले पुरुष ओलंपिक फुटबॉल कप्तान डॉक्टर तालिमेरेन एओ के खेल में योगदान को सम्मान देते हुए जूनियर बालिका राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का नाम बदलकर उनके नाम पर रख दिया।

पहली बार डॉक्टर एओ की भूमिका और खेल में उनकी उपलब्धियों को सराहते हुए एआईएफएफ ने कहा कि टूर्नामेंट का जूनियर बालिकाओं के लिए 2025-26 सत्र को ‘डॉक्टर तालिमेरेन एाअे राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप’ कहा जायेगा।

एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे ने कहा, ‘‘डॉक्टर तालिमेरेन एओ प्रेरणादायी खिलाड़ी रहे। हमारी जूनियर बालिका राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का नाम उनके नाम पर रखना और मेरे विचार में उनकी जीवनी हमारे राष्ट्रीय नायक के लिए महासंघ द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि होगी जिन्होंने पहली स्वतंत्र भारतीय फुटबॉल टीम और 1948 ओलंपिक में कप्तानी की थी। ’’

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments