scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशनिपाह संक्रमण : मलप्पुरम के निरुद्ध क्षेत्रों में कई और प्रतिबंध लागू किए गए

निपाह संक्रमण : मलप्पुरम के निरुद्ध क्षेत्रों में कई और प्रतिबंध लागू किए गए

Text Size:

मलप्पुरम, 16 सितंबर (भाषा) केरल सरकार ने मलप्पुरम के निरुद्ध क्षेत्रों में कई और प्रतिबंध लागू किए हैं, जहां हाल ही में 24 वर्षीय एक युवक की निपाह वायरस के संक्रमण के कारण मौत हो गई थी।

मलप्पुरम जिले की दो पंचायतों के पांच वॉर्ड को निरुद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है और वहां लोगों को बड़ी संख्या में एकत्र न होने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिला अधिकारियों ने निरुद्ध क्षेत्रों में दुकानों को शाम सात बजे तक बंद करने का निर्देश दिया है।

निरुद्ध क्षेत्रों में सिनेमाघर, स्कूल, कॉलेज, मदरसे, आंगनवाड़ी और कोचिंग केंद्र बंद रहेंगे।

मलप्पुरम में प्राधिकारियों ने लोगों को सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने का सख्त निर्देश जारी किया है। शादियों, अंत्येष्टि और अन्य कार्यक्रमों में एकत्र होने वाले लोगों की संख्या भी सीमित करने को कहा गया है।

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने पुष्टि की है कि नौ सितंबर को जिस 24 वर्षीय युवक की मौत हुई, वह निपाह वायरस से संक्रमित था। उन्होंने बताया कि उस युवक ने अपने दोस्तों के साथ विभिन्न जगहों का दौरा किया था और उसके संपर्क में आए लोगों को पृथकवास में भेज दिया गया है।

जॉर्ज ने कहा, “पृथकवास में रखे गए पांच लोगों में हल्का बुखार और अन्य लक्षण देखे गए हैं। इन लोगों के नमूने जांच के लिए भेज दिए गए हैं।”

भाषा पारुल माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.