scorecardresearch
Tuesday, 14 January, 2025
होमदेशकांग्रेस नेता शिंदे कश्मीर की यात्रा करें, भाजपा ने आतंकवाद को दफन कर दिया है: शाह

कांग्रेस नेता शिंदे कश्मीर की यात्रा करें, भाजपा ने आतंकवाद को दफन कर दिया है: शाह

Text Size:

चंद्रकोट (जम्मू-कश्मीर), 16 सितंबर (भाषा) गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुशील शिंदे को अपने बच्चों और पोते-पोतियों के साथ कश्मीर का दौरा करने की सलाह दी और कहा कि भाजपा सरकार ने आतंकवाद को दफन कर इस स्थान को सुरक्षित बना दिया है।

शाह पूर्व गृह मंत्री द्वारा हाल ही में अपनी आत्मकथा के विमोचन के दौरान की गई उस टिप्पणी का जिक्र कर रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि बतौर मंत्री श्रीनगर के प्रमुख केंद्र लाल चौक का दौरा करते समय वह डरे हुए थे।

शाह ने कहा, ‘‘कांग्रेस सरकार के समय गृहमंत्री रहे सुशील कुमार शिंदे साहब ने अभी-अभी बयान दिया कि उन्हें उस समय लाल चौक पर आने में डर लगता था।’’

गृह मंत्री ने यहां रामबन जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अरे शिंदे साहब, अब अपने बच्चों के साथ आ जाइए, लाल चौक सैर कर लीजिए, कोई आपका बाल भी बांका नहीं कर सकता। क्योंकि हमने आतंकवाद को दफन करके कश्मीर को सुरक्षित बना दिया है।’’

उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और विपक्ष के नेता राहुल गांधी के हाल के दिनों में लगातार कश्मीर दौरे का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘राहुल बाबा बाइक पर घूम रहे हैं, आइसक्रीम खा रहे हैं और अपनी बहन (प्रियंका गांधी) पर बर्फ के गोले फेंक रहे हैं और उसी समय मोदी (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) को गाली दे रहे हैं।’’

शाह ने कहा, ‘‘आप मोदी को गाली दे रहे हैं, लेकिन यह आपकी सरकार में ये संभव नहीं था। हमने आतंकवाद को दफन कर दिया है इसलिए आप अपनी (भारत जोड़ो) यात्रा के साथ वहां पहुंचे। यह संभव हो सका क्योंकि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में है।’’

शाह ने दिसंबर 1991 में तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी के नेतृत्व में एकता यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि वह और मोदी उस यात्रा का हिस्सा थे, जिसका उद्देश्य लाल चौक पर तिरंगा फहराना था, लेकिन इसे रामबन में रोक दिया गया।

शाह ने कहा, ”हमने रामबन में दो दिन बिताए और बाद में लाल चौक में तिरंगा फहराने के लिए हमें एक हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराया गया। स्थिति बदल गई है और अब गणेश चतुर्थी और जन्माष्टमी मनाई जाती है, और ताजिया निकाला जाता है और कोई दंगा नहीं होता है।”

भाषा संतोष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments