scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशहरियाणा विधानसभा चुनाव: गुरुग्राम जिले में चार सीटों से 15 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए

हरियाणा विधानसभा चुनाव: गुरुग्राम जिले में चार सीटों से 15 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए

Text Size:

गुरुग्राम, 16 सितंबर (भाषा) हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नाम वापस लेने के अंतिम दिन सोमवार को गुरुग्राम जिले में चार विधानसभा सीटों से 15 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिए। एक अधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

इसके साथ ही, जिले में अब 47 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने बताया कि चारों विधानसभाओं — पटौदी, गुड़गांव, बादशाहपुर और सोहना में संबंधित रिटर्निंग अधिकारी ने सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए हैं।

आधिकारिक बयान के अनुसार, गुड़गांव विधानसभा सीट से तीन प्रत्याशियों द्वारा नामांकन वापस लेने के बाद अब 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

बादशाहपुर विधानसभा सीट से दो उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने के बाद अब 13 प्रत्याशी मैदान में हैं। सोहना विधानसभा सीट से नौ उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने के बाद अब 10 प्रत्याशी रह गए हैं। वहीं, पटौदी विधानसभा सीट से एक उम्मीदवार के नामांकन वापस लेने के बाद अब सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

मतदान पांच अक्टूबर को होना है और मतगणना आठ अक्टूबर को होगी।

भाषा सुभाष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments