scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशभाजपा अध्यक्ष नड्डा ने माकपा नेता येचुरी को पुष्पांजलि अर्पित की

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने माकपा नेता येचुरी को पुष्पांजलि अर्पित की

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने शुक्रवार को भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी को पुष्पांजलि अर्पित की।

माकपा महासचिव का फेफड़े के संक्रमण से जूझने के बाद बृहस्पतिवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया था।

नड्डा ने एक पोस्ट में कहा, ”पूर्व राज्यसभा सदस्य और माकपा के महासचिव दिवंगत सीताराम येचुरी जी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।’

उन्होंने कहा, “हम दोनों की विचारधाराएं अलग-अलग थीं। विचारों के प्रति उनका झुकाव अधिक था। लेकिन साथ ही उन्होंने उन लोगों के साथ भी संबंध बनाए रखा, जिनके विचार उनके अपने विचारों से भिन्न थे।”

नड्डा ने कहा, “येचुरी असहमति पर भी सहमत होने में विश्वास करते थे और अक्सर कहते थे कि यही लोकतंत्र की खूबसूरती है। ईश्वर उन्हें चिर शांति प्रदान करें और उनके परिवार को इस पीड़ा को सहने की शक्ति दें।”

नड्डा ने माकपा मुख्यालय में येचुरी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कुछ तस्वीरें भी ‘एक्स’ पर साझा की, जिनमें वह उनकी पत्नी सीमा चिश्ती और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के अलावा कुछ अन्य माकपा नेताओं से वार्तालाप करते दिख रहे हैं।

भाषा ब्रजेन्द्र प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments