scorecardresearch
Tuesday, 14 January, 2025
होमदेशबिहार : बांका में तालाब में डूबने से चार नाबालिग लड़कियों की मौत

बिहार : बांका में तालाब में डूबने से चार नाबालिग लड़कियों की मौत

Text Size:

बांका/पटना, 10 सितंबर (भाषा) बिहार के बांका जिले के आनंदपुर इलाके में मंगलवार को एक तालाब में नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से चार नाबालिग लड़कियों की डूबने से मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि शवों को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

हालांकि, अधिकारियों ने मृतकों की पहचान उजागर नहीं की।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

भाषा

सं, अनवर, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments