नयी दिल्ली, नौ सितंबर (भाषा) ‘इलेक्ट्रॉनिका इंडिया’ और ‘प्रोडक्ट्रोनिका इंडिया’ के 2024 संस्करण में 29 देशों के लगभग 830 प्रदर्शकों के भाग लेने की उम्मीद है। कार्यक्रम का आयोजन 11-13 सितंबर को किया जाएगा।
एक बयान के मुताबिक, वैश्विक प्रदर्शक मेसे मुएनचेन इंडिया (एमएमआई) द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट लिमिटेड में किया जाएगा। पिछले संस्करण में प्रदर्शकों की संख्या 589 थी।
बयान में कहा गया कि यह कार्यक्रम संपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक्स मूल्य श्रृंखला को एकीकृत करेगा।
एमएमआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) भूपिंदर सिंह ने कहा कि आगामी कार्यक्रम भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र के बढ़ते वैश्विक कद का स्पष्ट प्रमाण है। इस संस्करण में लगभग 50,000 व्यापारिक आगंतुकों के आने की उम्मीद है। पिछले संस्करण में यह संख्या 39,133 थी।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.