भुवनेश्वर, छह सितंबर (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भुवनेश्वर के पास स्थित इन्फोवैली में भारत की ‘पहली’ सिलिकॉन कार्बाइड विनिर्माण सुविधा केंद्र की शुक्रवार को आधारशिला रखी। एक बयान में यह जानकारी दी गई।
‘आरआईआर पावर इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड’ इस सुविधा केंद्र की स्थापना करेगा। यह ‘अर्धचालक पावर इलेक्ट्रॉनिक्स’ प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी है।
माझी ने इस मौके पर कहा, “आरआईआर पावर इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा सिलिकॉन कार्बाइड विनिर्माण सुविधा केंद्र की स्थापना करने से ओडिशा को भारत में एक अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर विनिर्माण का हब बनने में मदद मिलेगी।”
भुवनेश्वर में सिलिकॉन कार्बाइड विनिर्माण सुविधा केंद्र को स्थापित करने में तीन साल का समय लगेगा और इसके लिए 620 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि इस सुविधा से विभिन्न स्तरों पर 500 से अधिक नई नौकरियों का सृजन होगा।
भाषा प्रीति संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.