scorecardresearch
Thursday, 10 July, 2025
होमदेशकरौली: रेल की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत

करौली: रेल की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत

Text Size:

जयपुर, छह सितंबर (भाषा) राजस्थान के करौली जिले में रेलगाड़ी की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

नारौली डांग पुलिस चौकी प्रभारी अभिजीत कुमार ने बताया कि हादसा बृहस्पतिवार रात सपोटरा उपखंड के निमोदा रेलवे स्टेशन के पास हुआ। पीड़ित गंगापुर से रणथंभौर स्थित मंदिर तक पैदल यात्रा कर रहे थे। बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव होने के कारण तीनों रेल पटरियों पर चलने लगे।

उन्होंने बताया कि हादसे में श्याम (14), कालू उर्फ दर्शन (41), तरुण (31) निवासी हरिजन बस्ती गंगापुर सिटी की मौत हो गई। ये तीनों दिल्ली-इंदौर सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आ गए। लोको पायलट ने घटना की जानकारी निमोदा स्टेशन मास्टर को दी।

उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को शुक्रवार सुबह सूचना दे दी गई।

भाषा पृथ्वी

मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments