तिरुवनंतपुरम, छह सितंबर (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शुक्रवार को कहा कि निवेश अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र के चलते राज्य को कारोबारी सुगमता सुधारों को हासिल करने में मदद मिली।
गौरतलब है कि एक दिन पहले केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने कारोबारी सुगमता सुधारों के लिए केरल को पुरस्कार दिया था।
विजयन ने शुक्रवार को कहा कि नौ क्षेत्रों में शीर्ष उपलब्धि हासिल करने वाले के दर्जे के साथ केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की रैंकिंग में केरल पहले स्थान पर आया है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह गर्व की बात है कि केरल देश में कारोबारी सुगमता सुधारों में पहले स्थान पर आया है, जिसमें नौ सुधार क्षेत्रों में शीर्ष दर्जा मिला है। यह हमारे निवेश अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र और केरल की क्षमता में उद्यमियों के बढ़ते भरोसे को दर्शाता है।’’
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि यह केरल में निवेश करने और आगे बढ़ने का एक बेहतरीन समय है।
भाषा अजय पाण्डेय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.