scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशअपराधबीजेपी सांसद राम शंकर कठेरिया की मौजूदगी में गुर्गों ने टोल प्लाजा कर्मी को पीटा, फायरिंग की

बीजेपी सांसद राम शंकर कठेरिया की मौजूदगी में गुर्गों ने टोल प्लाजा कर्मी को पीटा, फायरिंग की

बीजेपी सांसद और अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन राम शंकर कठेरिया के सुरक्षाकर्मियों ने टोलकर्मियों की पिटाई कर दी और बहस के बाद हवाई फायर किया.

Text Size:

आगराः आज कल नेताओं की तरह-तरह की दबंगई सामने आ रही है. कुछ दिनों पहले इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय ने जहां एक निगम अधिकारी की पिटाई की वहीं कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे ने खराब रोड बनाने को लेकर इंजीनियर को कीचड़ से दिया था. अब ऐसी ही दबंगई का एक मामला सामने आया है. शनिवार को यूपी के इटावा से बीजेपी सांसद और अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन राम शंकर कठेरिया के सुरक्षाकर्मियों ने यूपी के आगरा में टोल प्लाजा कर्मी की पिटाई की है और बहस के बाद हवाई फायर किया. कठेरिया इस दौरान वहां मौजूद थे. पूरी घटना सीसीटवी कैमरे में कैद हो गई है.

बता दें कि इससे पहले टोल प्‍लाजा कर्मी से उनकी बहस हुई थी. इस पर सांसद के समर्थक उसे दूर ले जाकर पिटाई कर दी और हवा में फायर‍िंग भी की. कहा यह भी जा रहा है कि पहले सांसद ने टोलकर्मी को पीटा, उसके बाद समर्थकों ने पिटाई की.

कठेरिया के साथ कई वाहनों का काफिला था. टोलकर्मी ने जब उनकी गाड़ी को छोड़ बाकि वाहनों का टैक्‍स मांगा तो वे बहस किए और उसे दूर ले जाकर पिटाई की. टोल प्‍लाजा पर मौजूद बाउंसर्स के विरोध पर सांसद के सुरक्षाकर्मियों ने हवाई फायरिंग की. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें सांसद भी टोलकर्मियों से अभद्रता करते फुटेज में दिख रहे हैं.

मामला जैसे ही तूल पकड़ा कठेरिया सफाई दे रहे हैं. उन्‍होंने इनकार किया है कि उनके सुरक्षाकर्मियों ने टोल प्‍लाजा के कर्मियों से मारपीट की गै. उन्‍होंने कहा, ‘मेरे सुरक्षाकर्मियों ने टोल प्‍लाजा किर्मयों पर हमला नहीं किया. उन्‍होंने पहले मेरे लोगों पर हमला किया. उन्हें नहीं पता कि और कार भी उनके काफ‍िले का हिस्‍सा हैं. उन्‍हें लगा कि कुछ कार मेरे पीछे टोल से निकलने की कोशिश में हैं. मेरे सुरक्षाकर्मी ने खुद की रक्षा में गोली चलाई.’

यह घटना तब हुई है जब हाल ही में पीएम मोदी ने एक बैठक में बीजेपी नेताओं को ऐसी घटना आगे न होने की हिदायत दी थी. ऐसा करने वालों को पार्टी से बाहर करने को कहा था.

गुरुग्राम में महिला टोल प्लाजा कर्मियों को पीटा गया

वहीं इससे पहले हाल ही में गुरुग्राम का खेड़की दौला टोल प्लाजा वहां काम कर रही महिला स्टाफ से मारपीट का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद खेड़की दौला पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई थी.

एफआईआर के मुताबिक, ‘युवक ने संतोषी से कहा कि वो यहां का लोकल है. आरसी मांगने पर उसने कहा कि उसे यहां सब जानते हैं. उसने ये भी कहा कि मैं वही हूं जिसने यहां गोली चलाई थी. उसके बाद वो संतोषी से गाली गलौच करने लगा. युवक सिकोहपुर का रहने वाला है.’

लोगों को कंट्रोल करने के लिए लड़कियों को लाया गयापर नतीजा वही

वो आगे कहती हैं, ‘मारे पार 30 लड़कियों और करीब 200 लड़कों का स्टाफ है. यहां तीन शिफ्ट में काम होता है. ए शिफ्ट मेंरात के 12 बजे से सुबह के 8 बजे तक, बी शिफ्ट में सुबह के 8 बजे से शाम के 4 बजे तक और सी शिफ्ट में शाम के 4 बजे सेरात के 12 बजे तक ड्यूटी होती है. लड़कियों को दिन की शिफ्ट बी में ही बुलाया जाता है.’

कंपनी ने लड़कियों को भर्ती करने से पहले सोचा था कि इससे गाली–गलौच में कमी आएगी. लोग लड़की को देखकर ठीकतरीके से बात करेंगे. लेकिन ऐसा कुछ होता प्रतीत नहीं हो रहा है. लड़कियों के साथ ज़्यादा बदतमीजी की जाती है. ऐसे मेंटोल कलेक्ट करने वाले रूम के बाहर उनके साथ एसडीओ के तौर पर एक लड़का हमेशा तैनात रहता है. लगभग हर तीसरीगाड़ी का आदमी लड़कियों को अपने से किसी सीनियर आदमी को बुलाने के लिए कहता है.

25 लेन और 2 फास्ट टैग वाला ये टोल एनएच 8 के अंतर्गत आता है. कार के लिए 65 रुपए का टोल भरना होता है तो एमएवी और बस के लिए 195. वहीं, एलसीवी के लिए 95 रुपए का टोल भरना होता है.

share & View comments