उज्जैन, पांच सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बृहस्पतिवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर कहा कि ‘सीएम राइज’ स्कूलों की स्थापना से राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार स्कूलों में सभी सुविधाएं प्रदान करेगी ताकि राज्य में शिक्षा का स्तर देश में सर्वश्रेष्ठ हो।
उन्होंने कहा, ‘राज्य में ‘सीएम राइज’ स्कूलों की स्थापना से शिक्षा की गुणवत्ता में और सुधार आएगा। मैं शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूल और उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सम्मानित किए गए सभी शिक्षकों को बधाई देता हूं।’
मोहन यादव ने राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए राज्य के शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह की भी प्रशंसा की।
मुख्यमंत्री के पिता पूनम चंद यादव का मंगलवार को निधन हो गया था। इसके बाद से वह अपने गृह नगर उज्जैन में हैं।
भाषा
दिमो, रवि कांत रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.