नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) भाषा की विभिन्न फाइल से बुधवार को रात सवा नौ तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :
वि35 मोदी संपूर्णलीड ब्रुनेई
ब्रुनेई में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- भारत ‘विस्तारवाद की नहीं, विकास की नीति का समर्थन करता है’
बंदर सेरी बेगवान, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने परोक्ष रूप से चीन के संदर्भ में बुधवार को कहा कि भारत ‘‘विस्तारवाद की नहीं बल्कि विकास की नीति’’ का समर्थन करता है। प्रधानमंत्री मोदी की ब्रुनेई की द्विपक्षीय यात्रा के दौरान दोनों देशों ने क्षेत्र में ‘‘नौवहन की स्वतंत्रता’’ के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई।
प्रादे158 हरियाणा चुनाव भाजपा उम्मीदवार
हरियाणा विस चुनाव के लिए भाजपा के 67 उम्मीदवार घोषित, मुख्यमंत्री सैनी लाडवा से लड़ेंगे
नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए बुधवार को 67 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लाडवा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है जबकि हाल ही में पार्टी में शामिल हुए कई लोगों को टिकट दिए गए हैं।
वि39मोदी सिंगापुर दूसरी लीड आगमन
प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर सिंगापुर पहुंचे, भारत को आदर्श निवेश गंतव्य बताया
सिंगापुर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्र सिंगापुर के साथ ‘‘रणनीतिक साझेदारी को गहरा’’ करने और निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार को यहां पहुंचे।
प्रादे100कश्मीर चुनाव लीड राहुल
जम्मू कश्मीर के राज्य के दर्जे की बहाली सुनिश्चित करेगा ‘इंडिया’ गठबंधन: राहुल
जम्मू, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को जम्मू कश्मीर में अपनी पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलांयस’ (‘इंडिया’) के सहयोगियों की मदद से केंद्र शासित प्रदेश का राज्य का दर्जा बहाल करना सुनिश्चित करेगी।
दि30 गृह त्रिपुरा समझौता
त्रिपुरा के दो उग्रवादी समूहों के साथ शांति समझौता पर हस्ताक्षर
नयी दिल्ली, त्रिपुरा में हिंसा समाप्त करने और शांति लाने के लिए बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में केंद्र और प्रदेश सरकार तथा राज्य के दो उग्रवादी समूहों के बीच शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
दि82न्यायालय लीड मथुरा
ईदगाह विवाद: मामलों की विचारणीयता बरकरार रखने के आदेश के खिलाफ मुस्लिम पक्ष शीर्ष अदालत पहुंचा
नयी दिल्ली, मुस्लिम पक्ष ने मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद से संबंधित 18 मामलों की विचारणीयता को चुनौती देने वाली याचिका खारिज करने के इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का रुख किया है।
दि67कांग्रेस कश्मीर आरोपपत्र
जम्मू-कश्मीर चुनाव: कांग्रेस ने लोगों की आकांक्षाओं से ‘भाजपा के विश्वासघात’ पर ‘आरोपपत्र’ जारी किया
नयी दिल्ली, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बुधवार को एक ‘‘आरोपपत्र’’ जारी किया जिसमें ‘‘भाजपा के विश्वासघात की वास्तविकता’’ को दर्शाया गया है और आरोप लगाया गया है कि वहां लोगों की आवाज दबाई जा रही है।
दि65रेल राहुल गांधी पटरी श्रमिक
अधिकारी पटरियों का रखरखाव करने वालों से करवाते हैं अपना निजी काम : संगठन ने राहुल गांधी से कहा
नयी दिल्ली, अखिल भारतीय रेलवे ट्रैक मेंटेनर्स यूनियन (एआईआरटीयू) ने पिछले दिनों विपक्ष के नेता राहुल गांधी को उस समय अपना ज्ञापन सौंपा, जब वह दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन पर उनकी चुनौतियों और काम करने की स्थितियों की जानकारी लेने पहुंचे थे।
प्रादे95उप्र मुख्यमंत्री दूसरी लीड बुलडोजर
योगी बोले- बुलडोजर चलाने के लिये चाहिये दिल और दिमाग, अखिलेश ने किया पलटवार
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार बनने पर बुलडोजर का रुख गोरखपुर की तरफ मोड़ने का बयान देने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज करते हुए बुधवार को कहा कि बुलडोजर चलाने के लिये ‘दिल और दिमाग’ की जरूरत होती है।
प्रादे58महाराष्ट्र पवार मुख्यमंत्री
एमवीए को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने की जरूरत नहीं: शरद पवार
कोल्हापुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले महा विकास आघाडी (एमवीए) को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने की कोई जरूरत नहीं है।
वि32नाइजीरिया बोको हरम
बोको हरम के नाइजीरिया के गांव पर हमले में 100 से अधिक लोगों की जान गयी : स्थानीय निवासी
मैदुगुरी, पूर्वोत्तर नाइजीरिया में संदिग्ध बोको हरम चरमपंथियों ने बाजार, नमाजियों और लोगों के घरों में गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 100 ग्रामीण मारे गये। स्थानीय निवासियों ने बुधवार को यह दावा किया।
अर्थ27ईपीएफओ पेंशनधारक
ईपीएफओ पेंशनभोगी देश के किसी भी बैंक से ले सकेंगे पेंशन, जनवरी से लागू होगी नई व्यवस्था: मांडविया
नयी दिल्ली, श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को कहा कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की पेंशन योजना के दायरे में आने वाले पेंशनभोगी जनवरी से किसी भी बैंक या उसकी शाखा से पेंशन ले सकेंगे।
अर्थ29न्यायालय सहारा सेबी
सहारा समूह अपने अधिकारियों, शेयरधारकों, संपत्तियों की सूची पेश करेः उच्चतम न्यायालय
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को सहारा समूह से अपने शीर्ष अधिकारियों और मौजूदा शेयरधारकों के अलावा बिना रोक वाली उन संपत्तियों की सूची भी पेश करने को कहा जिनकी बिक्री से 10,000 करोड़ रुपये जुटाए जा सकते हैं।
खेल14खेल पैरालम्पिक भारत लीड शॉटपुट
विश्व चैम्पियन सचिन खिलाड़ी को शॉटपुट में रजत
पेरिस, विश्व चैम्पियन सचिन सरजेराव खिलाड़ी ने पेरिस पैरालम्पिक में पुरूषों की शॉटपुट एफ46 स्पर्धा में एशियाई रिकॉर्ड 16 . 32 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता जिससे बुधवार को यहां भारत का ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा में पदक हासिल करने का सिलसिला जारी रहा।
खेल18खेल निशानेबाजी भारत बधिर विश्व
प्रांजलि धूमल ने विश्व बधिर निशानेबाजी चैम्पियनशिप में कांस्य जीता
नयी दिल्ली, भारत की प्रांजलि धूमल ने जर्मनी के हनोवर में विश्व बधिर निशानेबाजी चैम्पियनशिप में महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल वर्ग में कांस्य पदक जीता।
भाषा राजकुमार माधव अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.