scorecardresearch
Monday, 21 July, 2025
होमदेशस्वारोवस्की फाउंडेशन ने 20,000 यूरो के अनुदान के लिए आवेदन आमंत्रित किए

स्वारोवस्की फाउंडेशन ने 20,000 यूरो के अनुदान के लिए आवेदन आमंत्रित किए

Text Size:

नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) स्वारोवस्की फाउंडेशन ने भारत और दुनिया भर के युवा रचनात्मक लोगों से अपने ‘क्रिएटिव्स फॉर अवर फ्यूचर’ कार्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसका उद्देश्य सतत विकास को गति देना है।

यह कार्यक्रम अब अपने चौथे वर्ष में है और संयुक्त राष्ट्र भागीदारी कार्यालय के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें विजेताओं को उद्योग जगत के लोगों से मार्गदर्शन और 20,000 यूरो का अनुदान प्रदान किया जाता है।

स्वारोवस्की फाउंडेशन की निदेशक जाख्या रहमान-कोरी ने एक बयान में कहा, ‘‘अब तक 92 देशों से 1500 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, और 21 सदस्यों का समर्थन किया गया है, यह दर्शाता है कि रचनात्मकता में वैश्विक चुनौतियों को हल करने और स्थिरता लक्ष्यों को प्राप्त करने की शक्ति है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘स्वारोवस्की फाउंडेशन इस वर्ष के आवेदनों का स्वागत करने के लिए उत्सुक है, ताकि वे शिक्षा, संसाधनों और एक महत्वपूर्ण सहायता नेटवर्क तक पहुंच के माध्यम से अपने विचारों को वास्तविकता में बदल सकें।’’

यह कार्यक्रम दुनिया भर के युवा रचनात्मक लोगों के लिए खुला है, जिनकी आयु 21 से 30 वर्ष है और जो फैशन, डिजाइन, कला, वास्तुकला और इंजीनियरिंग सहित अनेक विषयों से जुड़े हैं।

फाउंडेशन के अनुसार, सफल आवेदकों को एक मूल परियोजना या उत्पाद पर काम करने का मौका मिलेगा, जिसमें सतत विकास के लिए जागरूकता, प्रौद्योगिकी या समाधान को बढ़ावा देने के लिए रचनात्मक प्रक्रिया का उपयोग किया जाता है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस वर्ष, छह सफल आवेदकों को 20,000 पाउंड की वित्तीय सहायता मिलेगी, साथ ही शीर्ष अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के सहयोग से एक शिक्षा कार्यक्रम, एक-एक करके मार्गदर्शन और अपने नवाचार और करियर को आगे बढ़ाने के लिए उद्योग नेटवर्किंग के अवसर मिलेंगे।’’

सफल आवेदकों के नाम की घोषणा अप्रैल 2025 में न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में सार्वजनिक रूप से की जाएगी। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर है।

भाषा वैभव पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments