scorecardresearch
Thursday, 17 July, 2025
होमखेलसप्तक तलवार इंडोनेशिया ओपन में करियर के सर्वश्रेष्ठ संयुक्त छठे स्थान पर रहे

सप्तक तलवार इंडोनेशिया ओपन में करियर के सर्वश्रेष्ठ संयुक्त छठे स्थान पर रहे

Text Size:

जकार्ता, दो सितंबर (भाषा) भारतीय खिलाड़ी सप्तक तलवार पांच लाख डॉलर इनामी इंडोनेशिया ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के आखिरी दौर में चार अंडर 68 का कार्ड खेलकर संयुक्त रूप से छठे स्थान पर रहे।

सप्तक ने चार दौर में 69-67-68-68 के कार्ड के साथ कुल 12 अंडर 272 का स्कोर किया और एशियाई टूर पर पहली बार शीर्ष 10 में रहे।

टूर्नामेंट में भाग ले रहे अन्य भारतीयों में खलिन जोशी (68) और भारतीय-अमेरिकी मानव शाह (68) एक समान सात अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त 30वें स्थान पर रहे।

वीर अहलावत (72) छह अंडर के स्कोर के साथ 33वें, गगनजीत भुल्लर (68) पांच अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त 34वें जबकि एसएसपी चौरसिया (70) चार अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त 44वें स्थान पर रहे।

भाषा आनन्द मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments