scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमराजनीतिगुजरात उपचुनाव : कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर ने कहा हमें बार-बार अपमानित किया गया

गुजरात उपचुनाव : कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर ने कहा हमें बार-बार अपमानित किया गया

विधायकों की खरीद-फरोख्त और क्रॉस वोटिंग के डर से, कांग्रेस ने पहले की योजना को रद्द करते हुए हुए 71 विधायकों में से 60 को राजस्थान के माउंट आबू के बजाय उत्तरी गुजरात के पालनपुर में एक लक्जरी रिसॉर्ट में पहुंचा दिया.

Text Size:

नई दिल्ली: सत्तारूढ़ भाजपा के 60 विधायकों और विपक्षी कांग्रेस के चार विधायकों ने शुक्रवार को यहां गुजरात की दो राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए अपने वोट डाले, जो अप्रैल-मई में हुए चुनावों में लोकसभा के लिए केंद्रीय मंत्रियों अमित शाह और स्मृति ईरानी के चुने जाने के बाद खाली हो गए थे. दो सीटों के लिए अलग-अलग प्रभागों के साथ एक मतदान केंद्र पर सुबह नौ बजे से मतदान शुरू हुआ. जिनके लिए चुनाव आयोग (ईसी) द्वारा तय किए गए अनुसार अलग-अलग मतदान हो रहे हैं.

100 विधायकों की अपनी ताकत के आधार पर, भाजपा के दोनों उम्मीदवार, केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर और उत्तर गुजरात के ओबीसी सेल के सदस्य जुगल किशोर ठाकुर के राज्यसभा में पहुंचने की संभावना है.

विधायकों की खरीद-फरोख्त और क्रॉस वोटिंग के डर से, कांग्रेस ने पहले की योजना को रद्द करते हुए हुए 71 विधायकों में से 60 को राजस्थान के माउंट आबू के बजाय उत्तरी गुजरात के पालनपुर में एक लक्जरी रिसॉर्ट में पहुंचा दिया. जबकि इन विधायकों का वापस आना बाकी था, तब तक चार अन्य विधायक पहले ही अपना वोट डाल चुके थे.

कांग्रेस ने जारी किया व्हिप

गुजरात कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव से पहले अपने विधायकों को व्हिप जारी किया था. प्रदेश कांग्रेस में विधायकों के बगावती तेवर को दिखाई दे रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि राज्यसभा चुनाव में क्रास वोटिंग हो सकती है.

राघनपुर से कांग्रेस के बागी विधायक अल्पेश ठाकोर ने कहा, मैं राहुल गांधी के भरोसे से कांग्रेस में शामिल हुआ था. लेकिन, उन्होंने हमारे लिए कुछ नहीं किया. हमें बार-बार अपमानित किया गया. इसलिए, मैंने कांग्रेस विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया है.

गुजरात के बायड से कांग्रेस के विधायक धवल सिंह झाला ने कहा कांग्रेस पार्टी के लोग बार-बार हमारा और लोगों का अपमान कर रहे थे. नेता पार्टी के छोटे कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुन रहे थे. इन सब चीजों को देखते हुए मैंने कांग्रेस विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया है.

राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के पर्यवेक्षक ने कहा, अल्पेश ठाकोर और धवल सिंह झाला ने क्रॉस वोटिंग की है.

share & View comments