नई दिल्लीः असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को घोषणा की कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भाजपा में शामिल होंगे.
सरमा ने कहा कि सोरेन 30 अगस्त को रांची में पार्टी में शामिल होंगे.
उन्होंने यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ चंपई सोरेन की बैठक की एक तस्वीर पोस्ट की. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के सह प्रभारी सरमा भी बैठक का हिस्सा थे.
सरमा ने एक्स पर कहा, “झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हमारे देश के प्रतिष्ठित आदिवासी नेता, चंपई सोरेन जी ने थोड़ी देर पहले माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से मुलाकात की. वह आधिकारिक तौर पर 30 अगस्त को रांची में भाजपा में शामिल होंगे.”
झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सोरेन ने पार्टी नेतृत्व पर उनका अपमान करने का आरोप लगाया था और घोषणा की थी कि वह जल्द ही अपने अगले राजनीतिक कदम के बारे में फैसला करेंगे.
यह व्यापक रूप से अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह भाजपा में शामिल हो सकते है. झामुमो नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पार्टी पर अपने नेताओं को लुभाने के लिए काम करने का आरोप लगाया.
यह भी पढ़ेंः ‘संन्यास लेने का इरादा नहीं’ — चंपई सोरेन ने अगले कदम के बारे में अनुमान लगाने पर किया मजबूर