scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशदेशभर में 768 कार्यालय स्थापित करेगी भाजपा, 563 हो चुके हैं तैयार: नड्डा

देशभर में 768 कार्यालय स्थापित करेगी भाजपा, 563 हो चुके हैं तैयार: नड्डा

Text Size:

पणजी, 24 अगस्त (भाषा) भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने शनिवार को कहा कि पार्टी देशभर में 768 कार्यालय खोलने की योजना बना रही है, जिनमें से 563 तैयार हैं।

नड्डा पणजी के निकट गोवा भाजपा मुख्यालय के शिलान्यास समारोह में शामिल होने वाले थे, उन्होंने वीडियो संदेश के जरिए समारोह को संबोधित किया।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसकी आधारशिला रखी। मुख्यालय पणजी के बाहरी इलाके में एक राजमार्ग के पास बनेगा।

सावंत ने कहा कि मुख्यालय दिसंबर 2026 तक तैयार हो जाएगा।

नड्डा ने कहा, “केंद्र में सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सरकार और पार्टी संगठन से जुड़े कई अहम फैसले लिए।”

उन्होंने कहा कि प्रत्येक राजधानी में भाजपा मुख्यालय और प्रत्येक जिले में पार्टी कार्यालय स्थापित करना मोदी और शाह द्वारा लिए गए प्रमुख निर्णयों में से एक है।

नड्डा ने कहा, ‘पार्टी ने 768 कार्यालय बनाने का निर्णय लिया है, जिनमें से 563 का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि 96 कार्यालयों पर काम जारी है।’

भाषा जोहेब माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments